नमस्कार दोस्तों मेरा नाम राहुल देव चक्रवर्ती है. मै भी आप सभी की तरह एक MyHindi.Org का एक रीडर हूँ. मेरे पास आप सभी के लिए एक अनोखी जानकारी है और मुझे लगा की आप सबके साथ इसे शेयर करना चाहिए.
लेख-सूची (Table of Contents)
Instagram क्या है ?
आप सभी ने तो इंस्टाग्राम के बारे में सुना ही होगा यदि नहीं मै आप सभी को थोड़ा सा ओवरव्यू दिए देता हूँ.
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा बड़ी बड़ी सेलिब्रिटी अपने फैंस से जुड़ने के लिए यहाँ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते है. वैसे तो यहाँ पर कोई भी अपना अकाउंट बना कर अपनी फोटो और वीडियो अपने दोस्तों और अपने फैंस से साझा कर सकते है. तो ये है इंस्टाग्राम उम्मीद है की आपको समझ में आया होगा.
इन्हें भी पढ़े: Instagram के अनजाने Top 15 Facts की जानकारी
इंस्टाग्राम से वीडियो और फोटो को डाउनलोड करना (Download Instagram Images And Videos)
आप सभी जो इंस्टाग्राम में अपना खाता बनाकर चलाते है और अपनी फोटोज और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में साझा करते है. तो कभी-कभी उन फोटोज और वीडियोस की जरूरत पड़ जाती है और हमे उन फोटो और वीडियो को निकालना होता है हमें मालूम है. जबकि हमें मालूम है की इंस्टाग्राम यह users को allow नहीं करता की वो अपने अकाउंट से उन फोटो या वीडियो को निकाल सके. या की किसी के अकाउंट की फोटो या वीडियो निकाल सके तो हम यह कैसे कर सके इसी की जानकारी मई आपको आगे की पोस्ट में देने वाला हूँ.
इन्हें भी पढ़े: WhatsApp के Themes को कैसे Change करे?
इंस्टाग्राम से वीडियो और फोट कैसे डाउनलोड करे(How To Download Instagram Images Videos And Photos)
- अपने कंप्यूटर में इंस्टाग्राम की फोटो या को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में instagram की वेबसाइट को ओपन करना होगा. और इसके बाद आपको जिस भी वीडियो या फिर इमेजेज को डाउनलोड करना चाहते है तो उसका लिंक कॉपी करिये.
आपको इस वीडियो का लिंक माउस की राइट बटन को क्लिक करके कॉपी करना होगा.
- इसके बाद आपको instagram downloader वेबसाइट को ओपन करना होगा.
- वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपने जिस लिंक को कॉपी किया है उसे यहाँ पे पेस्ट कर दीजिये कुछ सेकंड बाद आपके सामने उस वीडियो को एक्सट्रेक्ट करके आपके सामने ला देगी वेबसाइट और फिर आप वीडियो या इमेजेज आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीद है आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी ऐसी ही मजेदार और जानकारी पाने के लिए आप डेली हमारी इस वेबसाइट को विजिट करे ! यदि आपको इस पोस्ट के मुताबिक कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.
मेरा नाम राहुल देव चक्रवर्ती है. मै एक ब्लॉगर ,फ्रीलांसर,और इंटरनेट मार्केटर हूँ. मै एक मिडिल क्लास फॅमिली से ब्लोंग करता हु. धन्यवाद. मेरा ब्लॉग instagram downloader एक बार जरूर चेक करे.
Really helpful topic it helped me to download instagram video thanks
I was searching about this topic. It’s really helpful and now I can download videos from Instagram.
Kya instagram ka video youtube me rakh sakte hai kya koi copy right ka problem
Bahut badhiya jankari
बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया आपने इस महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद